Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती मनाई

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती मनाई

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मंडल कार्यालय अजमेर में मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। सोमवार को कार्यालय में अवकाश होने के कारण मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

मंडल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने अपने उद्बोधन में रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों से डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के आदर्शाे को अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया। 

कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण एवं सहायक कार्मिक अधिकारी वंदना चौबे ने बाबा साहब के जीवन मूल्यों  के संबंध अपने विचार रखे। 

कार्यक्रम में मंडल  के शाखा अधिकारियों कर्मचारी संगठनों और एसोशिएसन के पदाधिकारियों  व कर्मचारियों ने भाग लिया और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम के दौरान मंडल पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ