भक्ति, शक्ति और सेवा के प्रतीक हैं बजरंगबली : देवनानी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि बजरंगबली श्रद्धा, विश्वास, शक्ति और सेवा के प्रतीक हैं। उनके आदर्श आज भी समाज को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर शनिवार को घाटी वाले बालाजी मंदिर, जीपीओ के सामने व्यायामशाला, आनासागर पुलिस चौकी के पास करंट वाले बालाजी एवं अन्य कई मंदिरों में आरती में भाग लिया। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि भगवान हनुमान की भक्ति और निष्ठा हमें यह सिखाती है कि संकल्प और सेवा भाव से हम कोई भी कठिन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकते हैं। युवाओं को हनुमान जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा के मार्ग पर अग्रसर होना चाहिए।
उन्होंने प्रदेश में सुख-समृद्धि, शांति और सौहार्द की कामना करते हुए अपील की कि इस अवसर पर सभी लोग सामाजिक समरसता और एकता के भाव को मजबूत करें। धार्मिक अवसरों को प्रेम और सद्भाव के साथ मनाना हमारी सांस्कृतिक विरासत है।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे परंपराओं के अनुरूप पर्व मनाएं और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए साफ-सफाई का संदेश भी समाज में फैलाएं। इस अवसर सीताराम शर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ