Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आर्थिक सहायता राशि का करेंगे वितरण

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आर्थिक सहायता राशि का करेंगे वितरण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी संवेदनशीलता एवं जनसेवा के संकल्प को निभाते हुए निर्धन विद्यार्थियों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करेंगे। यह कार्यक्रम शनिवार 5 अप्रैल को सायं 4 बजे के. डी. साहू समारोह स्थल में आयोजित किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष अपने विवेकानुदान तथा स्वेच्छानुदान कोष के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों और जरूरतमंद व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। यह सहायता संसाधनों के अभाव में अपनी शिक्षा जारी रखने में कठिनाई का सामना कर रहे विद्यार्थियों को दी जाएगी। साथ ही जरूरतमंद नागरिकों को भी सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग दिया जाएगा।

देवनानी का यह व्यक्तिगत प्रयास राज्य सरकार एवं प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अतिरिक्त उन लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण अपने जीवनयापन या शिक्षा में बाधाओं का सामना कर रहे हैं। यह प्रयास समाज में समान अवसरों को बढ़ावा देने और जरूरतमंदों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा किए जा रहे इस मानवीय प्रयास से जरूरतमंदों को सहायता मिलने के साथ समाज में सहयोग, दया और परोपकार की भावना को भी प्रोत्साहन देगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ