Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

कुंदन नगर एवं आसपास के क्षेत्र में हुए हैं करोड़ों के विकास कार्य 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़टा प्रदान करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कुंदन नगर क्षेत्र में पानी की टंकी, सड़क, स्कूल, छात्रावास एवं अन्य विकास कार्यों पर पिछले वर्षों में करोड़ों रूपए खर्च हुए है।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने वार्ड 60 कुंदन नगर माली मोहल्ला में 49 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम एवं बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी तथा स्थानीय अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी।

इसके साथ उन्होंने लुणकरण के मकान से नागर साहब के मकान तक सड़क निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी। यह सड़क 15 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। इससे क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन में राहत मिलेगी और विकास की नई राह खुलेगी।

देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं और बजट घोषणाओं के अंतर्गत सड़क, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहर को आधुनिक एवं सुविधाजनक बनाने के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाओं और यातायात सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इन विकास कार्यों के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम के दौरान देवनानी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार विकसित अजमेर-आत्मनिर्भर राजस्थान के लक्ष्य को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, रचित कच्छावा, राजेश शर्मा, संजीव नागर, गोपाल अहीर, नारायणन टंडन, प्रेम सिंह सिसोदिया, किशन गुर्जर, विजयलक्ष्मी, विजय, अमित, कर्मचंद तंबोली उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ