Ticker

6/recent/ticker-posts

आवाज ए मौसीकी के कार्यक्रम में कलाकारों नें बांधा समां

आवाज ए मौसीकी के कार्यक्रम में कलाकारों नें बांधा समां

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आवाज ए मौसीकी संगीत समूह के तत्वाधान में गानों का कार्यक्रम एडमिन प्रणय नंदी के सानिध्य में आयोजित किया गया । 

प्रकाश जेठरा ने बताया कि कलाकारों की बेहतरीन गानों की प्रस्तुतियों ने साम बांध लिया और झूमने व नाचने लगे। इस अवसर पर विकास शर्मा ने रुक जा ओ दिल दीवाने.....भारती नंदी ने एहसान तेरा होगा मुझपर...वंदना यादव ने सजना है मुझे सजना के लिए... राजेश यादव ने इससे पहले की तू.... ओम प्रकाश चाष्टा ने तुम्हारा चाहने वाला..... प्रणय नंदी ने मुझे इश्क है तुम्ही से.....दयाल प्रियानी ने ए मेरे दिले नादान......ललित मिश्रा ने वक्त का परिंदा... प्रकाश जेठरा ने पुकारता चला हूँ मै.... अनिरुद्ध रूपावत ने तुम मिले दिल खिले...मयंक शर्मा ने कहीं दूर जब दिन ढल जाये....लक्ष्मी शर्मा ने रहे ना रहे हम.....मुकुल कपूर ने मोती जैसा रंग..... सविता वर्मा ने दीवाना मस्ताना हुआ दिल...आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर मंत्र मुग्ध कर दिया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ