अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के पूर्व प्रांतपाल लायन आर के अजमेरा सुपुत्र स्व. हरिदास अजमेरा का आकस्मिक निधन मंगलवार को सुबह 9 बजे हो गया है। जिससे संपूर्ण लायन प्रांत में दुख की लहर छा गई ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि उनकी पत्नी रेणु अजमेरा, पुत्र अभिषेक अजमेरा एवं सभी परिजनों की सहमति से नेत्रदान कराते हुए उनके कॉर्निया को भरत कुमार एवं उनकी टीम को सौंपा । इससे दो व्यक्तियों की आंखों को रोशनी मिलेगी ।
इस अवसर पर उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, क्लब अध्यक्ष लायन भागु ईसरानी, लायन रवि तोषनीवाल, लायन अशोक जैन, लायन हेमंत शारदा, लायन जे के जैन, लायन रमाकांत बाल्दी, लायन दीपक केवलरामानी सहित अन्य मौजूद थे । उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को सुबह 9 बजे निवास स्थान फूल सदन, स्टेट बैंक कॉलोनी, पुलिस लाईन के पास से ऋषि घाटी मुक्ति धाम मोक्ष्ररथ द्वारा जाएगी।
0 टिप्पणियाँ