विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ एवं लोकार्पण
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में 265 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य जनकल्याण, आधारभूत संरचना और जनविश्वास की नींव को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने वार्ड 74 की छतरी योजना में गंगवाल जी के मकान से विकास शर्मा जी के मकान तक सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इसका निर्माण 18 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। इसके पश्चात वार्ड 74 की रामदेव बस्ती में बीरम वाली गली में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस सड़क निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 14 लाख रुपये है। इस प्रकार वार्ड 74 के जी-ब्लॉक की गली नंबर 3 और 4 में भी सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। इसकी लागत 13 लाख रुपये है।
इस अवसर पर देवनानी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि शहर की हर गली तक पक्की सड़क पहुंचे। इससे कोई नागरिक मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहेगा। यह केवल सड़क नहीं विश्वास का मार्ग है। जनता और जनप्रतिनिधि के बीच गहरे संबंध को दर्शाता है।
इसके अतिरिक्त विधायक कोष से वार्ड 77 वैशाली नगर में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया गया। इस भवन की लागत 25 लाख रुपये है। देवनानी ने कहा कि यह भवन ईंट और पत्थर की संरचना होने के साथ सेवा, सहयोग और संगठन का प्रतीक है। यह स्थान सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एक नया केंद्र बनेगा। इससे क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर मांगलिक एवं रचनात्मक कार्यों के आयोजन की सुविधा मिलेगी।
विकास कार्यों की श्रृंखला में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा वरुण सागर रोड स्थित रामेश्वरम स्कूल से ग्राम बोराज की ओर जाने वाले नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया। इस नाले की लागत 195 लाख रुपये है। देवनानी ने इस मौके पर कहा कि स्वच्छता और सुरक्षा शहर के विकास के दो मजबूत स्तंभ हैं। यह निर्माण कार्य जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम होगा।
देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है आज विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण किया गया। हम सबका कर्तव्य है कि मिलकर एक स्वच्छ, सुरक्षित और समृद्ध अजमेर का निर्माण करें।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ