Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

अजमेर : पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सुर संगम सिंगिंग म्यूजिकल ग्रुप के सभी मेम्बरो द्वारा श्रदांजलि सभा का आयोजन कर एडमिन दयाल प्रियानी के सानिध्य मे कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के शहीदों को श्रदांजलि दी गई l

सभी मेम्बरो नें कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला न केवल निंदनीय, बल्कि मानवता पर एक क्रूर आघात है।

इस कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य ने हम सभी को व्यथित किया है। इस दुःखद घटना में जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति सुर संगम परिवार अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है।

इस कठिन समय में राष्ट्र एकजुट है। आतंक के विरुद्ध हमारी संकल्पबद्धता और अधिक मजबूत हुई है, और यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकसंतप्त परिवारों को संबल प्रदान करें ।

श्रदांजलि सभा मे प्रकाश जेठरा, दयाल प्रियानी, जितेंद्र लालवानी, पूनम गीतांजलि, प्रणय नंदी,यज्ञदत्त शर्मा, जै सी सिन्हा, ओ पी चाष्ठा, अरविंद मिश्रा, पी एल खेतावत लक्ष्मण चेनानी लक्ष्मण हरजानी, किरण वर्मा, गुलाब खत्री, आजाद अपूर्वा, भारती नंदी, मंजू चेनानी, कुमकुम जैन, विजय सिंह चौहान, शंकरलाल धनवानी,  कमल शर्मा, विजय सोनी आदि मेंबर शामिल थे  l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ