Ticker

6/recent/ticker-posts

मानस मंडल का 71 वां पाटोंत्सव गुरुवार को

मानस मंडल का 71 वां पाटोंत्सव गुरुवार को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पट्टी कटला स्थित श्री मानस मण्डल के तत्वावधान में गुरुवार को शाम 5:15 बजे से 71 वां पाटोत्सव का भव्य  कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर भजन गायक अशोक तोषनीवाल एवं श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल द्वारा संगीतमय भजनों के साथ श्रीराम दरबार के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी । साथ मधुर वाणी से रामायण की चौपाइयों के साथ श्रीराम के गुणगान करते हुए अमृतमयी रस बरसाएंगे । नंदकिशोर गोयल एवं हनुमान गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा । साथ ही रामदरबार का नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा । तत्पश्चात श्री राम दरबार की आरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ