Ticker

6/recent/ticker-posts

योग एवं ध्यान सत्रा आयोजित

योग एवं ध्यान सत्रा आयोजित

हार्टफुलनेस संस्था का एकात्मक अभियान हर गांव और ढाणी तक पहुंच रहा है

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा एकात्मक अभियान के अन्तर्गत योग एवं ध्यान सत्रा का आयोजन किया गया।

हार्टफुलनेस संस्थान के जिला समन्वयक गिरीश गुप्ता ने बताया कि एकात्मक अभियान के अन्तर्गत अजमेर जिले में भी प्रतिदिन गांव में ध्यान एवं योग सत्र की सेवाएं पिछले 2 महीने से दी जा रही हैं। इसके अन्तर्गत पीसांगन ब्लॉक में भी महिला एवं बाल विभाग के क्षमता समवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के 3 दिन के आयोजित शिविर में 150 से अधिक कार्यकर्ताओं को ध्यान एवं योग के विषय में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को ध्यान कराया गया। संस्थान की प्रेमलता गहलोत व मनोरमा पारीक भी अपनी सेवाएं दी। बाल विकास विभाग की ओर से अनिता मीना ने ध्यान के लाभों के विषय में बताया। सभी को इससे जुड़े रहने का आह्वान किया। तीन दिवसीय शिविर का बुधवार को आखिरी दिन था। शिविर के अंत में सब ने होली के लिए बधाई दी। तनाव मुक्त जीवन के लिए इस कार्य को आगे भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई।

उन्होंने बताया कि हार्टफूलनेस इंस्टीट्यूट योग एवं ध्यान पद्धति की एक वैश्विक संस्था है। यह विश्व के 160 से अधिक देशों में अपने 17 हजार प्रशिक्षकों के माध्यम से निःशुल्क ध्यान सिखाती है। हार्टफुलनेस संस्था भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के साथ मिलकर राजस्थान के गांव-गांव तक योग और अध्यात्म की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है। उनकी यह सेवाएं निःशुल्क है। ग्रामवासी इन सेवाओं का भरपूर लाभ ले रहे हैं। अपने ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं। अपने जीवन को खुशहाल और स्वस्थ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ध्यान के माध्यम से तनाव को दूर करना सिखाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ