Ticker

6/recent/ticker-posts

फाग उत्सव में भजनों पर झूमी महिलाएं

फाग उत्सव में भजनों पर झूमी महिलाएं

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सागरविहार स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में फाग महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

कार्यक्रम संयोजक डॉ बीना अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई ।  फाल्गुनी गीतों के मधुर रस बरसाये । भक्तिभाव के साथ नृत्य किया । सहसंयोजक आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया ।  साथ ही शिवपरिवार, रामदरबार, राधा कृष्ण, दुर्गामाता की मूर्ति का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया । सभी उपस्थितजनों ने फूलों संग केसर चंदन से होली खेली । भगवान शिव के ठंडाई का भोग लगाया । सभी ने सामूहिक नृत्य किया । तत्पश्चात आरती कर प्रसाद वितरित किया गया । 

इस अवसर पर कौशल्या बंसल, विजया अग्रवाल, नगीना चतुर्वेदी, लीला अग्रवाल, प्रियंका शर्मा, मीना दाधीच, शकुंतला गार्गिया, वर्षा लोढ़ा, अनिता राठी, पूजा बंसल, पूनम शर्मा, अनिता गार्गिया, मंजू वर्मा, पुष्पा वीणा बंसल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ