Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान दिवस पर राजकीय संग्रहालय में आए पर्यटकों का किया स्वागत

राजस्थान दिवस पर राजकीय संग्रहालय में आए पर्यटकों का किया स्वागत

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
महावीर सेवा परिषद द्वारा रविवार को राजस्थान दिवस के अवसर पर  नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय पर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

संस्था के महासचिव कमल गंगवाल एवं प्रवक्ता संजय जैन ने बताया कि शौर्य, बलिदान, गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक इमारतों, लोक कला एवं संस्कृति से भरपूर राजस्थान के इतिहास को आमजन एवं पर्यटकों को रूबरू कराया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति आभा गांधी द्वारा राजस्थान की परम्परा अनुसार सभी के तिलक लगाकर स्वागत किया । संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों एवं आमजन को  गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया । साथ ही मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया । 

इस अवसर पर जगदीश विजयवर्गीय, आभा गांधी, प्रभुलाल सहित अन्य मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ