अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विभागों मेंं आपसीसमन्वयके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता मेंसाप्ताहिकसमन्वयबैठकआयोजित हुई। इसमें बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समयबद्ध रूप से करने एवं राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति का विभाग स्तर पर अनुसरण करने को निर्देशित किया। विभाग आवश्यक भूमि के सम्बन्ध में मांग पत्र अजमेर विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही जिला स्तर पर विभाग से किसी प्रकार का कार्य लंबित नहीं रखने के निर्देश दिए। समस्त घोषणाओं की क्रियान्विति करने के निर्देश दिए गए। बजट घोषणाओं पर कार्य की वस्तुस्थिति गुगल शीट पर अद्यतन करने तथा समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर जल्द क्रियान्विति करने को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राईजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की क्रियान्विति के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। राजनिवेश पोर्टल पर बकाया प्रकरणों को निपटाएं। इसके लिए समस्त अधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित पांचों माईलस्टोन्स को अपडेट करें। क्रिएट किए गए टास्क की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। विभाग क्रीएटेड टास्क के अनुसार संबंधित विभाग से समन्वय कर निवेशक को आवश्यकता अनुसार वांछित सेवा उपलब्ध कराए।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से ई-फाइल पर प्राप्त कार्यो को निपटाएं। सम्पर्क पोर्टल के विभागवार बकाया प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का औसत निस्तारण समय 10 दिन तक करने का प्रयास करें। इन प्रकरणों पर की गई कार्यवाही के बारे मेें जिला स्तर से भी फॉलो किया जाएगा। नगर नियोजन विभाग सम्बन्धित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण करें। मुख्यमंत्री कार्यालय तथा केन्द्र सरकार के पोर्टल से प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण की जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे। जनसुनवाई के पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करें।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकान्त शर्मा, लोक सेवाओं की सहायक निदेशक वीनिता स्वामी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ