राजस्थान सरकार द्वारा पैनोरमा स्वीकृत करने पर ग्राम पंचायत सुरसुरा के ग्रामवासियों ने किशनगढ़ निवास पहुंचकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का जताया आभार, कहा- इससे वीर तेजाजी धाम को मिलेगा नया स्वरूप
किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान) राजस्थान सरकार के बजट 2025-26 में वीर तेजाजी महाराज बलिदान स्थल, सुरसुरा में पैनोरमा निर्माण की स्वीकृति मिलने पर वीर तेजाजी धाम से जुड़े ग्राम पंचायत सुरसुरा के गणमान्य नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के किशनगढ़ स्थित निवास एवं कार्यालय पहुंचकर उनका स्वागत अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री ने जताया आभार
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पैनोरमा वीर तेजाजी के शौर्य, बलिदान और लोक आस्था को संजोकर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान भाजपा सरकार आस्था स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का स्वागत करने पहुंचे वीर तेजाजी विकास समिति सुरसुरा के अध्यक्ष उगमाराम फामड़ा, संरक्षक रामलाल मठोरिया, सचिव तेजपाल नांगलिया, कैलाश माटोलिया, रतनलाल घासल, रामरतन भाकर, लक्ष्मीनारायण सोनी, लक्ष्मण बाना, मेवाराम गुर्जर, नेमीचंद घसवा, मंगल गुर्जर, बिरदीचंद घसवा, पुखराज प्रजापत, सत्यनारायण जाट, रामरतन बाना, रतन पुनिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने की केंद्रीय मंत्री के प्रयासों की सराहना
ग्रामवासियों ने कहा कि वीर तेजाजी महाराज किसान वर्ग सहित आमजन के आराध्य लोक देवता हैं, जिन्होंने लाछा गूजरी की गायों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके बलिदान स्थल सुरसुरा में पैनोरमा निर्माण की स्वीकृति ऎतिहासिक निर्णय है, जो क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है। ग्रामवासियों ने कहा कि यह पैनोरमा न केवल सुरसुरा धाम को एक नई पहचान देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को वीर तेजाजी के त्याग और बलिदान से भी परिचित कराएगा। इस स्वीकृति के लिए सभी ने केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ