Ticker

6/recent/ticker-posts

वरूण सागर पर होगा 31 मार्च को धार्मिक आयोजन के साथ दीपदान

3 अप्रेल को चिकित्सा शिविर का आयोजन

वरूण सागर पर होगा 31 मार्च को धार्मिक आयोजन के साथ दीपदान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर प्रगति नगर, कोटड़ा की ओर से चेटीचण्ड के पावन पर्व पर 31 मार्च को शाम 5 बजे से वरूण सागर पर धार्मिक आयोजन व 3 अप्रेल को सुबह 10 से 1 बजे तक चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री अमरापुर सेवा घर कोटड़ा पर आयोजित किया जायेगा।

सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि चेटीचण्ड के अगले दिवस सोमवार 31 मार्च 2025 शाम 5 बजे से दीपदान, छेज् व महाआरती श्री अमरापुर सेवा घर, कोटडा व पखवाड़ा समिति के सहयोग से वरूण सागर झील पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में आराध्यदेव झूलेलाल के भजन, पंझडों के साथ दीपदान, महाआरती व सामूहिक छेज् का आयोजन किया जायेगा।

चिकित्सा प्रभारी व ट्रस्टी डॉ. भरत छबलाणी ने बताया कि कोटड़ा व आस पास क्षेत्रों के निवास करने वाले नागरिकों के लिये 3 अप्रेल 2025 गुरूवार प्रातः 10 से 1 तक चिकित्सा शिविर  प्रगति नगर कोटडा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर पर आयोजित किया जायेगा। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक जांच कर चिकित्सा परामर्श देगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ