Ticker

6/recent/ticker-posts

दो लोगों की आंखों को मिलेगी रोशनी

दो लोगों की आंखों को मिलेगी रोशनी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी की प्रेरणा से सागरविहार कॉलोनी निवासी मनोरमा देवी के नेत्र दान किए गए । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन शिखा सोगानी एवं जाने माने समाज सेवी प्रकाश पाटनी की माताजी मनोरमा देवी का देहावसान हो गया । परिजनों की सहमति से आई बैंक सोसाइटी के भरत कुमार ने दोनों आंखों के कॉर्निया प्राप्त किए । जिससे दो लोगों की आंखों को रोशनी मिल सकेगी । 

लायंस क्लब अजमेर के अध्यक्ष भागू ईसरानी ने इस नेक कार्य के लिए पाटनी परिवार व सोगानी परिवार का आभार व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ