अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर आर्किटेक्ट्स एंड इंजीनियर्स एसोसिएशन (AAEA) की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल क्लार्क्स कलेक्शन में भव्य रूप से एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और क्षेत्र में आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियरों के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया ।
प्रवक्ता भाव्या गांधी ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक धर्मेंद्र जैन, संस्थापक सुनील कुमार शर्मा, अध्यक्ष सुदेश यादव, सचिव सुनील शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रणव गोयल ने शपथ ली । संरक्षक धर्मेंद्र जैन ने कहा कि संस्था का उद्देश्य आर्किटेक्ट्स और इंजीनियरों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपने पेशेवर कौशल को निखार सकें और समाज में प्रभावी भूमिका निभा सकें। नवनियुक्त अध्यक्ष सुदेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में तकनीकी कार्यशालाओं, सेमिनारों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेगा, जिससे नए और अनुभवी पेशेवरों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी मिल सके। सचिव सुनील शर्मा ने संस्था की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संगठन का लक्ष्य स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियरों के अधिकारों की रक्षा करना, उनके हितों को बढ़ावा देना और आधुनिक वास्तुकला एवं इंजीनियरिंग नवाचारों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। कोषाध्यक्ष प्रणव गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रस्तुतियां दी ।
0 टिप्पणियाँ