अजमेर (मुस्कान मुस्कान) । अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महिला संगठन की अजयमेरु प्रदेश इकाई का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को पृथ्वीराज मार्ग स्थित होटल कनकसागर में संपन्न हुआ । संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि वर्ष 2024-29 के लिए प्रदेश की नवनियुक्त अध्यक्ष मिथिलेश सत्यनारायण विजय एवं उनकी कार्यकारिणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी, नई दिल्ली ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने एवं सामाजिक रूढ़िवादिता को हटाने पर जोर दिया । इस अवसर पर प्रमुख कैबिनेट मेंबर माधुरी, शशि, निर्मला, श्वेता, नीमा, रचना भी उपस्थित थे । नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए स्व रोजगार एवं उनके अधिकारों के लिए हरसंभव कार्य करने का प्रयास करेगी । प्रदेश सचिव विजयलक्ष्मी विजय ने बताया कि इस अवसर पर 75 वर्ष एवं उससे अधिक आयु प्राप्त समाज की वरिष्ठ महिलाओं का दुप्पटा, माला पहना कर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के मार्फत विविध रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा विजयवर्गीय समाज के आराध्य स्वामी रामचरण महाराज एवं मीरां बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर की गई । सर्वप्रथम नन्ही बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना की गई । नृत्य गणगौर संतोष एवं अन्य,पलटन बाजार द्वारा किया गया । ज्योति एवं निकिता ने मीरां बाई नाट्य पेश किया । शहर अध्यक्ष बेला एवं अन्य ने सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी । निमा एवं अन्य ने राजस्थानी नृत्य किया । रुचिका ने एकल नृत्य किया । फाग पर श्वेता एवं अन्य ने प्रस्तुति दी । पूर्व पार्षद विजयलक्ष्मी विजयवर्गीय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ