प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा का आयोजन सोमवार को वैशालीनगर स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित की गई ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, कुचामनसिटी को क्लब की सेवा गतिविधियों एवं भावी योजनाओं से अवगत कराया गया ।
इस अवसर पर लायन मंत्री ने कहा कि आज की पीढ़ी में सेवा संस्कार की भावना जरूरी है । संयुक्त परिवार के अभाव में हम संस्कार खोते जा रहे है । जो हमें परिवार के वरिष्ठजनों से मिलते है । लायन आभा गांधी ने ध्वज वंदना की । क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा ने स्वागत भाषण दिया । सचिव मोहन गुप्ता ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा।
इस अवसर पर प्रांत की प्रथम महिला लायन शोभा मंत्री, संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमारी पांडे, लायन अनिल छाजेड, पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी भी उपस्थित थे । इस दौरान प्रांतपाल के हाथों विभिन्न सेवा कार्य भी सम्पादित कराए गए ।
कार्यक्रम में लायन रमेश लखोटिया, लायन त्रिलोक गोयल, लायन नरेश ऐरन, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन सीमा शर्मा, लायन ओ एस माथुर, लायन कमल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे । अंत में क्लब कोषाध्यक्ष लायन विनय गुप्ता ने आभार प्रकट किया ।
0 टिप्पणियाँ