Ticker

6/recent/ticker-posts

संत हाथीराम साहिब का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

संत हाथीराम साहिब का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
  किशन गुरनानी मोहल्ला देहली गेट स्थित संत हाथीराम साहिब धाम (दरबार) में संत हाथीराम साहिब का एक दिवसीय वार्षिक उत्सव मंगलवार 18 मार्च को धूमधाम से मनाया गया। दरबार से भगत राधूराम साहिब ने बताया की मंगलवार सुबह सुखमनी साहिब पाठ, भोग व कीर्तन हुआ, दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आम भंडारा किया गया । शाम 4 से 6 बजे तक बच्चों के मुंडन संस्कार हुऐ, शाम को संतो की समाधियों पर ग़ुलाल व नवविहाहित जोड़ो के फेरे व पल्लान्द  छोड़े गये। रात को 10 बजे से 1 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नानक गजवानी ने कहा की बुधवार 19 मार्च सुबह सवेरे  वार्षिक उत्स्व की समाप्ति पर महा पल्लव पहनकर, शहनाई बजाकर पुष्प वर्षा कर वार्षिक उत्सव का समापन हुआ व अंत मे संतो का रोट व प्रसाद संगत मे वितरित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ