अजमेर (अजमेर मुस्कान)। महिला पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजकीय संग्रहालय किला अजमेर परिसर में शिशु दुग्धपान कक्ष की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। यह पहल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशानुसार पर्यटकों की सुविधा विस्तार योजना के अंतर्गत की गई है।
वृत्त अधीक्षक अजमेर नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महिला पर्यटकों को अधिक सुविधा एवं आरामदायक वातावरण प्रदान करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। विधानसभा अध्यक्ष महोदय महिलाओं के हितों के प्रति सजग रहते हुए निरंतर उनकी सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि राजकीय संग्रहालय अजमेर एवं राज्य फिल्म अभिलेखागार फिल्म लाइब्रेरी में भ्रमण के दौरान महिला पर्यटक अपने नवजात एवं दुग्धपान करने वाले शिशुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं गोपनीय वातावरण में दुग्धपान करा सकेंगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन माताओं के लिए उपयोगी होगी होगी जो पर्यटन स्थलों पर शिशुओं की देखभाल करने में असुविधा का अनुभव करती हैं। यह कदम अजमेर को एक अधिक समावेशी एवं महिला अनुकूल पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
उन्होंने बताया कि सुविधा विस्तार योजना के अंतर्गत ये विशेष पहल है। राज्य सरकार पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है। इस योजना के अंतर्गत, अजमेर में महिला अनुकूल पर्यटन सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। यह पहल पर्यटन स्थलों पर महिलाओं के आराम और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
त्रिपाठी ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क होगी और इसका उद्देश्य महिला पर्यटकों को यात्रा के दौरान अधिक सहूलियत प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी ऎसी सुविधाओं के विस्तार की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी कि महिलाओं की सुरक्षा एवं सुविधा को प्राथमिकता देने की धारणा है। इस पहल से महिला पर्यटकों को यात्रा के दौरान अधिक सहूलियत मिलेगी और वे अजमेर के ऎतिहासिक स्थलों का आनंद बिना किसी असुविधा के उठा सकेंगी।
0 टिप्पणियाँ