अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी युवा संगठन की ओर से चेटीचंड, नवसंवत्सर के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को दुपहिया हैलमेट वाहन रैली दोपहर 1 बजे से जतोई दरबार नगीना बाग से गंज सिंधी प्राचीन शिव मंदिर तक निकाली जाएगी। संत महात्मा और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
जतोई दरबार के सेवादार फतनदास की उपस्थिति में आयोजित बैठक में अध्यक्ष गौरव मीरवानी ने बताया सिन्धी युवा संगठन की ओर से निःशुल्क हेलमेट वितरण वाहन रैली की सभी तैयारिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरी कर ली है। रैली नववर्ष-चेटीचंड की पूर्व संध्या पर निकाली जायेगी। रैली का उदेश्य यातायात की पालना होगा जो की समाज के सभी लोग हेलमेट पहन कर ही दो पहिया वाहन चलायें। रैली में निःशुल्क हेलमेटों के साथ-साथ पूज्य झूलेलाल साहिब की तस्वीरें भी निःशुल्क दी जाएगी।
सचिव राजा सोनी ने बताया कि रैली जतोई दरबार नगीना बाग से दोपहर 1 बजे प्रारंभ होकर फव्वारा सर्किल, सोनीजी की नसियां, आगरा गेट, गणेश मन्दिर, नया बाजार, चूड़ी बाजार, गांधी बाजार, कस्तूरबा हास्पीटल, क्लॉक टावर, पान दरीबा, शिवाजी पार्क पड़ाव, अपना बाजार, प्लाजा सिनेमा से होकर मैजेस्टिक सिनेमा, कवंडसपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमंडी, देहली गेट, प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर पर संपन्न होगी।
संस्थापक अध्यक्ष कुमार लालवानी ने बताया कि रैली को सुचारू रूप से चलाने के लिए वाहिनियों का गठन किया गया है। उन्होंने ने बताया कि वाहन रैली में भाग लेने वाले सभी वाहन चालाकों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है, जिन्हें सफेद कपड़े पहनकर रैली में भाग लेना होगा। रजिस्ट्रेशन कराए गए चालाकों को हेलमेट 29 मार्च को दोपहर 12:30 बजे तक वितरित किए जाएंगे, समय पर नहीं पहुंचने वाले वाहन चालकों को जय श्री झूलेलाल लिखी हुई टोपी दी जाएगी जिसे पहनकर रैली में शामिल हो सकते है।
बैठक में श्वेता शर्मा, हरीश टिलवानी, हरीश बच्चानी, रमेश मोटवानी, निखिल फूलवानी, रमेश मोटवानी, नवीन पारवानी, गौरव खुशालानी, जगदीश बच्चानी, राहुल ठारवानी और रमेश टिलवानी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ