Ticker

6/recent/ticker-posts

यादगार स्मारिका का किया विमोचन

यादगार स्मारिका का किया विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
झूलेलाल धाम देहली गेट में यादगार स्मारिका का विमोचन शुक्रवार को किया गया।  यादगार के संस्थापक दौलत लौंगानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यादगार स्मारिका के रजत जयंती वर्ष पर स्मारिका का विमोचन पूज्य लालसाहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के प्रदान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में ने किया गया। इस मौके पर लौंगानी ने प्रकाशित स्मारिका के बारे में जानकारी दी। ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने लौंगानी को बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर बहन सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, ट्रस्ट के ताराचंद लालवानी, अशोक तीर्थांनी, नीतेश भाटिया, मोहन गुरनानी, गिरीश लालवानी, भगवान और समाज के गणमान्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ