अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त भारतीय दिव्यांग महासंघ के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के लिए अजमेर के रवि कुमार बंजारा को नियुक्त किया गया ।
अजमेर डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने बताया कि रवि बंजारा पहले से दिव्यांग उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं । दिव्यांग अधिनियम के तहत दिव्यांग के हितों एवं उनकी रक्षा के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई । इसके लिए भारत सरकार ने जो दिव्यांग कानून बनाया है । कानून के अंतर्गत उनको सभी सुविधा उपलब्ध करना एवं दिव्यांगों के साथ जो भी शोषण हो रहा है उसके प्रति कार्य करके सरकार को अवगत कराना प्रथम प्राथमिकता रहेगी । भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड की सीईओ मीना शर्मा ने बताया कि रवि बंजारा खेल क्षेत्र में राजस्थान एवं अजमेर का नाम रोशन कर चुके हैं । चुनाव आयोग द्वारा उन्हें यूथ आइकॉन बनाया गया था । उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए अधिक से अधिक मतदान का प्रचार किया एवं दिव्यांग वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाया राजस्थान सरकार ने उन्हें कई सम्मान से भी सम्मानित कर चुकी है ।
0 टिप्पणियाँ