Ticker

6/recent/ticker-posts

आर के मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

आर के मीणा प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
आज अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीना ने महासंघ के विधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दो वर्ष के लिए प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया । जिसमें बामनवास तहसील के गाँव चाँदनहोली के डॉ. आर. के. मीना को प्रदेश उपाध्यक्ष पर नियुक्त किया गया । प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीना ने प्रदेश कार्यकारिणी में अनुसूचित जाति/ जनजाति के राज्य एवं केन्द्र सरकार कार्मिकों, सेवानिवृत्त कार्मिकों एवं प्रबुद्ध समाज सेवा के सक्रिय साथियों को सम्मिलित किया गया ।  आज प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आगामी 18 अप्रैल को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित "सद्भावना सम्मलेन" को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई ।  उल्लेखनीय है कि "सद्भावना सम्मलेन" को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मीना के नेतृत्व में महासंघ के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा प्रदेशव्यापी दौरा किया जायेगा , ताकि अधिकाधिक समाज बंधु सामाजिक एकता एवं संगठन के लिए जुड़ सके ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ