Ticker

6/recent/ticker-posts

पृथ्वीराज को मिले 9 अवार्ड

पृथ्वीराज को मिले 9 अवार्ड

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सूचना केंद्र में आयोजित प्रांत 3233 ई 2 के संभागीय अधिवेशन मीमांसा 2025 में लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज को वर्ष भर में किए गए सेवा कार्यों के लिए कुल नौ अवॉर्ड प्राप्त हुए है ।  

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि ये अवार्ड संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रांतपाल लायन रश्मि गुप्ता, लायन ओ एल दवे, लायन सतीश बंसल ने प्रदान किए ।  ये अवार्ड मिले - लायन रमेश लखोटिया को भामाशाह, 

लायन सरिता ऐरन को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लायन विनय गुप्ता को श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष, लायन सुनील शर्मा  को भामाशाह, लायन गजेंद्र पंचोली  को सिल्वर , लायन राजेश बोहरा को सिल्वर, लायन आभा गांधी को महिला सशक्तिकरण के लिए प्लेटिनम, लायन मोहन गुप्ता को श्रेष्ठ सचिव, लायन राजेंद्र गांधी को संभाग के समर्पित लायन के लिए गोल्ड अवार्ड मिला ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ