Ticker

6/recent/ticker-posts

शांति समिति की बैठक आयोजित

आपसी सौहार्द और हर्षाेल्लास के साथ मनाएं त्यौहार- पुलिस अधीक्षक

शांति समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)
। जिला शांति समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों एवं पर्वों के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने की। बैठक में वर्ष 2025 में आने वाले प्रमुख त्यौहारों जैसे रमजान, होलिका दहन, ईद, चेटीचंड, नव संवत्सर, हनुमान जयंती आदि को शांति और सद्भाव के साथ मनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। प्रत्येक त्यौहार पर पुलिस एवं प्रशासन सतर्क रहेगा। इसके लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं भ्रामक सामग्री साझा करने से बचें। इससे छोटी घटनाएं भी बड़ी समस्या का रूप ले सकती हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा। यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करता है, तो पुलिस प्रशासन उसके विरुद्ध सख्त और न्यायसंगत कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष होली एवं रमजान तथा हिंदू नव वर्ष एवं ईदउलफितर एक ही दिन पड़ने के कारण प्रशासन विशेष सतर्कता बरतेगा। शांति समिति के सदस्यों ने इस दौरान विभिन्न सुझाव भी दिए। उन्होंने होली के अवसर पर धूलंडी के दिन चिन्हित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की मांग की। इससे राहगीरों को असुविधा नहीं होगी और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होगी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों के उपयोग से पशुधन और चारे में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए अवैध पटाखा विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही गई।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी ने कहा कि सभी नागरिकों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। सभी समुदायों के पर्वों को मिलजुलकर सौहार्दपूर्वक मनाना चाहिए। त्यौहार आपसी प्रेम का प्रतीक होते है। इसके लिए हर व्यक्ति को न केवल अपने बल्कि अन्य समुदायों के उत्सवों में भी उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए। इससे समाज में एकता और सद्भाव बना रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी समुदायों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कारवाई की जाएगी । 

इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, कमल गंगवाल, बन्ना लाल, दिनेश, रतन सिंह एवं अनोद रश्मि सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ