केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने की बोराड़ा के पीड़ित दलित परिवार से मुलाकात, संवेदना व्यक्त करके न्याय और हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान)। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अराई तहसील के बोराड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पांडरवाड़ा में गत दिनों दलित समाज की बेटी की निर्मम हत्या पर शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी, ढांढस बंधाया और अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि हृदयविदारक और अत्यंत निंदनीय है। इस अमानवीय घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।
पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता और न्याय दिलाने का संकल्प
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रशासन से आग्रह किया कि इस जघन्य अपराध में पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय मिले और सरकार की ओर से उन्हें हर आवश्यक सहायता प्रदान की जाए। भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह मामला समाज की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था से जुड़ा है, इसलिए दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। इसके साथ ही, ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे।
पीड़ित परिवार अकेला नहीं, हम साथ खड़े रहेंगे
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे एकजुट होकर न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार का साथ दें। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार अकेला नहीं है। न्याय दिलाने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से हरसंभव प्रयास करेंगे। पूरा समाज और सरकार उनके साथ खड़े हैं। हर स्तर पर पूरा सहयोग दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले।
0 टिप्पणियाँ