Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 को : राजस्व मंडल में बैंच गठित

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 को : राजस्व मंडल में बैंच गठित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत आपसी समझाइश योग्य राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करने को लेकर राजस्व मंडल स्तर से बैंच का गठन किया गया है।

अतिरिक्त निबंधक (न्याय) हेमन्त स्वरूप माथुर ने बताया कि  लोक अदालत के लिए राजस्व मण्डल स्तर से सदस्य राजेश कुमार दड़िया (न्यायिक अधिकारी)  व सदस्य मदनलाल नेहरा की बैंच का गठन किया गया है।

राजस्व मण्डल अजमेर में 08 मार्च, शनिवार को सुबह 10:30 बजे दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें पक्षकारों के मध्य आम सहमति व समझाइश के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा ।

लोक अदालत हेतु अब तक  119 प्रकरण चिन्हित कर लिये गये हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के द्वारा जारी निर्देशों की पालना में राजस्व मण्डल में सेवानिवृत्त आर.ए.एस अधिकारी सुरेश कुमार सिन्धी  को मार्गदर्शक नियुक्त कर 18 फरवरी से 21 फरवरी तक पक्षकारों के साथ समझाईश, काउन्सलिंग का कार्य किया गया। 

राजस्व मंडल स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्ण सफल बनाने की दिशा में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ