Ticker

6/recent/ticker-posts

संत समाज ने जिला कलेक्टर को हिंदू समाज की बेटियों को विधर्मियों से बचाने एवं कठोरतम सजा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

करवाई नहीं हुई तो 10 तारीख सोमवार को भीलवाड़ा बद रहेगा 

संत समाज ने जिला कलेक्टर को हिंदू समाज की बेटियों को विधर्मियों से बचाने एवं कठोरतम सजा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
संतों एवं समस्त हिंदू समाज के पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर को एक और ज्ञापन सौंपा। गत एक माह से राजस्थान में विजयनगर, भीलवाड़ा समेत अनेक जगहों से हिंदू समाज की बहन बेटियों के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने की वारदातें सामने आ रही हैं। संतों ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में भीलवाड़ा में मुस्लिम युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्मी कर ब्लैकमेलिंग, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना संबंधी घटनाएं संज्ञान में आयीं । जिसके चलते प्रशासन ने आरोपित युवकों को गिरफ्तार भी किया। संतों ने त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को जल्द से जल्द कठोरतम दंड देकर पीड़ित बालिकाओं एवं उनके परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की । 

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने बताया कि मुस्लिम समाज द्वारा इस तरह के जघन्य आपराधिक कार्य पिछले एक माह नहीं अपितु बहुत समय से चल रहे हैं । लोक लज्जा के भय से हिंदू बालिकाएं एवं उनके परिवार सामने नहीं आते थे ।इसी से मुस्लिम समाज के हौसले और बुलंद होते रहे और एक पूरे रैकेट के चलते जबरन धर्म परिवर्तन भी करने लगे । परंतु समाज की बालिकाएं अकेली नहीं हैं।सम्पूर्ण हिंदू समाज उनके न्याय की पुरजोर मांग करता है । मामले की सीबीआई जांच करने के साथ उन्होंने भीलवाड़ा के सर्व संत समाज व नागरिकों की से सरकार से अनुरोध कर कुछ मांगें भी रखीं। 

माँगें निम्न प्रकार हैं -

1. पूरे प्रक्रम की सीबीआई जाँच ज़िकी रोज़ सुनवाई हो ।

2. पीड़ितों एवं उनके परिवारों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाये ।

3. इस अपराध में अपराधियों के परिवारों एवं हर उस इंसान पर कार्यवाही हो जो इसमें शामिल है । 

4. मुस्लिम समाज के मौलवी, सदर, क़ाज़ी, व्यक्ति विशेष और संगठन जो लव जिहाद के चलते देह शोषण,ब्लैकमेलिंग , धर्मांतरण आदि को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक फंडिंग करते हैं उनका पर्दा फ़ाश कर सज़ा दी जाये ।

5. उनकी संपत्तियों की जाँच कर बुलडोजर चलाया जाये ।

6. शहर के संधिग्ध कैफ़े, रेस्टोरेंट, स्पा , होटल , घर की जाँच कर उन्हें भी सील किया जाये और मालिकों और कर्मचारियों को गिरफ़्तार किया जाये । 

इस अवसर पर  महंत बाबूगिरी महाराज, महंत मोहन शरण महाराज, महंत रामदास रामायणी, महंत बलराम दास महाराज, महंत नारायण दास महाराज, संत मुरारी महाराज, संत मायाराम सहित अन्य संत एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ओमप्रकाश लड्ढा विश्व हिंदू परिषद चंद्रशेखर  शर्माविभाग मंत्री विजय ओझा गणेश प्रजापत ओम प्रकाश  बलिया भारत सुशील सुवालका मुकेश प्रजापति लक्ष्मण लालवानी रमेश खोईवाल राम प्रकाश बहेडिया प्रकाश नकवाल बाबूलाल सेन तथा श्याम ओझा तथा दिनेश ओझा समस्त समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ