Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचण्ड, रामनवमी एवं महावीर जयन्ती पर निकलने वाली शोभायात्रा व्यवस्थाओं की बैठक आयोजित

विभिन्न पर्वों पर निकलेंगी विशाल शोभायात्राएं

चेटीचण्ड, रामनवमी एवं महावीर जयन्ती पर निकलने वाली शोभायात्रा व्यवस्थाओं की बैठक आयोजित

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने ली बैठक

शोभायात्राएं करेंगी आमजन में ऊर्जा का संचार : देवनानी

यात्रा मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़के करें दुरूस्त

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। धार्मिक शोभायात्राएं आमजन में नवीन ऊर्जा का संचार करने वाली होती है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आगामी चेटीचण्ड झूलेलाल जयन्ती, रामनवमी एवं महावीर जयन्ती के अवसर पर निकलने वाली विशाल शोभायात्राओं की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मंगलवार को आरटीडीसी होटल अजयमेरू में आयोजित बैठक में कही। वे इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर धार्मिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध परम्पराओं को धारण किए हुए है। इन्हीं के अन्तर्गत आगामी चेटीचण्ड पर्व झूलेलाल जयन्ती, रामनवमी पर्व एवं महावीर जयन्ती पर्व पर विशाल शोभायात्राएं एवं जुलूस कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनकी प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए समस्त विभागों को अपने दायित्व समय पर पूर्ण करें। बैठक में आयोजकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कर रूट निर्धारित किए गए।

बैठक में देवनानी ने कहा कि प्रशासन द्वारा जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शानदार व्यवस्थाएं की जाए। असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैदी की साथ कार्य किया जाए। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। इससे राहगीरों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। पूर्व में तैनात 439 से अधिक पुलिस बल इस बार कार्यरत रहे। मोबाईल पुलिस की सिग्मा बाईक प्रति 10 झांकियों पर एक टीम तैनात रहेनी चाहिए। इसके अतिरिक्त यात्रा की ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जाए। शोभायात्रा के आगे, पीछे तथा साथ-साथ पुलिस जवानों की टुकड़िया चलती रहने के साथ ही शोभायात्रा मार्ग में आने वाले ऊंचे भवनों पर भी जाप्ता तैनात रहे। शोभायात्रा में भाग लेने वाले वाहनों की ऊंचाई 15 फीट निर्धारित की गई।

उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा विभागों के साथ आपसी समन्वय से कार्य किया जाए। आयोजन समिति प्रत्येक विभाग के लिए एक-एक समन्वयक नियुक्त करेंगे। इनके माध्यम से ही आवश्यक व्यवस्थाओं को सम्पादित किया जाएगा। उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग में समस्त लिकेज ठीक किए जाए। जिला स्तरीय अधिकारी पेयजल सप्लाई के दौरान क्षेत्र भ्रमण करें, लीकेज का चिह्नीकरण कर ठीक कराएं। जुलूस से पहले पेयजल सप्लाई देना सुनिश्चित करें। शाम के समय होने वाली सप्लाई एक दिन पहले देनी चाहिए।

सफाई, पेचवर्क जैसे कार्य करें निर्धारित समय में

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को यात्रा मार्ग में सफाई, पेचवर्क, फेरो कवर तथा स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुओं के संबंध में कार्य करने के लिए निर्देश दिए। आयोजन से पूर्व मदार गेट से नया बाजार तथा मदार गेट से पड़ाव की सड़कों को प्राथमिकता के साथ ठीक करें। यात्रा मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्यवाही की जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को नियंत्रण कक्ष संचालित करने के लिए कहा। यात्रा के साथ 2 एम्बुलेंस लगातार चलेगी। यात्रा मार्ग के आसपास के चिकित्सा संस्थान खुले रहने चाहिए। मिलावट के विरुद्ध भी लगातार कार्यवाही की जाए। जेएलएन चिकित्सालय में भी 10 पलंग आपातकालीन व्यवस्था के लिए आरक्षित रहे।

यात्रा मार्ग में नहीं रहे झूलते एवं ढीले तार

देवनानी ने यात्रा मार्ग में बिजली एवं केबल के ढीले तथा झूलते तारों को 15 फीट से ऊपर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। टाटा पावर तथा आयोजन समिति के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से यात्रा मार्ग का अवलोकन कर मौके पर स्थित देखेंगे। इन तारों को स्थाई रूप से ऊंचा किया जाए। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के समय विद्युत की पर्याप्त निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार की सड़कें दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

ये रहेंगे शोभायात्राओं के रूट

पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट, देहलीगेट के महासचिव जय किशन पारवानी ने अवगत कराया कि चेटीचण्ड महोत्सव की शोभायात्रा 30 मार्च को दोपहर एक बजे निकाली जाएगी। यह विशाल धार्मिक एवं पारम्परिक शोभायात्रा पूज्य लाल साहिब मंदिर, झूलेलाल धाम, देहली गेट से प्रारम्भ होकर अजमेर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रात्रि लगभग 10 बजे गंज गुरुद्वारे पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का मार्ग झूलेलाल धाम देहलीगेट से गंज, फव्वारा चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरागेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, स्टेशन रोड, पान दरीबा, पड़ाव, संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज गोल चक्कर, रावण की बगीची, त्रिलोक नगर, आशा गंज, राजेन्द्र स्कूल, गुरूनानक कॉलोनी, हालाणी दरबार, हेमु कालानी चौक, प्लाजा सिनेमा, गिदवानी मार्केट, कवण्डसपुरा, मदारगेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धानमण्डी, देहलीगेट होते हुए गंज गुरुद्वारे तक रहेगा।

चन्द्रेश्वर महोदव प्रबंधकारिणी सभा चांद बावड़ी के कोषाध्यक्ष ललित वर्मा के अनुसार रामनवमी का जुलूस 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे आरम्भ होगा। यह जुलूस चांद बावडी स्थित श्री दुर्गा काली माता मंदिर से रवाना होकर रावण की बगीची, त्रिलोक नगर, शांति नगर, राजेन्द्र स्कूल, सीताराम गौशाला, आशागंज, चांद बावडी, दयानंद मार्केट, पड़ाव, कंवडसपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट, गंज, फव्वारा सर्किल, नसिया के पीछे, आगरा गेट, नया बाजार चौपड, चूड़ी बाजार, स्टेशन रोड़, क्लाक टॉवर, पान दरीबा, पड़ाव सब्जी मण्डी ईदगाह से होता हुआ पुनः रात्रि 9 बजे चांद बावड़ी पर समाप्त होगा।

भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर विशेष रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह गुरूवार 10 अप्रैल को श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर से प्रातः 8 बजे रथ यात्रा आरम्भ होगी। यह रथ यात्रा केसरगंज जैन मन्दिर, महावीर मार्ग, मार्टिण्डल ब्रिज, संत फ्रांसिस अस्पताल से राजकीय महाविद्यालय, मदन गोपाल रोड़, दयानन्द मार्केट, आर्य समाज रोड, स्टेशन रोड़, मदार गेट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार, नया बाजार चौपड़, कड़क्का चौक, धानमण्डी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट से पड़ाव, आदिनाथ मार्ग होते हुए श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर केसरगंज पर दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी।

बैठक में जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने अधिकारियों को सौपे गए दायित्व आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समस्त कार्यों की मौके पर समीक्षा करने के लिए आगामी 26 मार्च को अधिकारियों एवं आयोजकों के साथ फील्ड विजिट की जाएगी। आयोजकों द्वारा स्वयंसेवकों को पहचान पत्र जारी किए जाए। इन आयोजनों के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। शोभा यात्राओं में डीजे का उपयोग नहीं करने पर सहमति जताई गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव अनिल पुनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु सहित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ