Ticker

6/recent/ticker-posts

रसद विभाग ने किए 14 सिलेण्डर जब्त

रसद विभाग ने किए 14 सिलेण्डर जब्त

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर अजमेर  शहर में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। शुक्रवार को जांच दल द्वारा 14 एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए।

जिला रसद अधिकारी रतन कौर ने बताया कि गोपाल मिष्ठान भण्डार भजनगंज, शिव स्वीट्स कार्नर भजनगंज तथा अन्नापूर्णा वेज रेस्टोरेन्ट श्रीनगर रोड़ से 3-3 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर एवं श्री कृष्णा नमकीन भण्डार धोलाभाटा से 5 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन निरीक्षक महेन्द्र कुमार यादव एवं राहुल वेदवाल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ