Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियां के आवेदन की अंतिम तिथि आज

चेटीचंड शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियां के आवेदन की अंतिम तिथि आज

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय चेटीचंड मेला के अंतर्गत 30 मार्च को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियां के आवेदन गुरुवार शाम 4 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। 

यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी के सह संयोजक व झांकी कमेटी के प्रभारी कन्हैयालाल सोनी, गोपाल बच्चानी, मनोज खेमानी, जयप्रकाश सोनी ने बताया कि उसके पश्चात झूलेलाल धाम परिसर में झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें आने वाले प्रतिनिधियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे साथ ही मेला कमेटी द्वारा बनाए गए नियमों लाउडस्पीकर की आवाज धीमी रखना, ट्रक की केबिन पर खड़े होकर नहीं नाचेंगे, अपने साथियों से अनुशासन बनाए रखने का कड़ाई से पालन करेंगे व्यवस्था बनाए रखने में मेला कमेटी के अधिकारी के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे। इसके लिए शोभायात्रा में झांकी निकालने वालों शपथ पत्र भरवाएं जाएंगे। 

प्रचार समिति के विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार नगर श्रृंगार कमेटी के पारस लौंगानी, खेमचंद नरवानी, नरेंद्र सोनी, दयाल नवलानी आदि ने शोभायात्रा मार्ग में आने वाले बजारों के प्रतिनिधियों से संपर्क करके उन्हें शोभायात्रा के स्वागत अभिनंदन का आग्रह किया साथ ही शोभायात्रा के समय बरती जाने वाली सावधानियां से अवगत कराया जिसमें बाजार डेकोरेशन करते समय बिजली के झालर ट्यूबलाइट व सजावटी झंडिया फररियां जमीन से 18 फीट ऊंचाई पर लगाने व बाजार को साफ सुथरा रखना शोभायात्रा के समय प्रसाद आदि फेंक कर नहीं देने हाथ में देने, पेय पदार्थ जूस लस्सी शरबत पानी आदि गिलास में या बोतल में देने का आग्रह किया, साथ ही दुकान की छात आसपास के मकान के छज्जों पर बैठकर शोभायात्रा देखने वालों को ज्यादा संख्या में भीड़ के साथ नहीं बैठने का आग्रह किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ