संभागीय अधिवेशन में पुरस्कारों की लगी झड़ी
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 का संभागीय अधिवेशन मीमांसा रविवार को सूचना केंद्र में संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला की अध्यक्षता में सेवा एवं संस्कार की भावना के साथ आयोजित किया गया।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के तत्वावधान में होने वाले इस अधिवेशन में दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई । जिसमें संभाग के अधीन आने वाले सभी क्लब लायंस क्लब अजमेर, पृथ्वीराज, आस्था, सिटी, शौर्य, उमंग, वेस्ट ,किशनगढ़ क्लासिक के सभी सदस्यों ने भाग लिया । क्लब अध्यक्ष लायन चरणप्रकाश गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, लायन अनिल छाजेड़, लायन प्रमोद शर्मा द्वारा क्लब्स द्वारा अब तक किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । साथ ही बेनर प्रजेंटेशन किया । मंच संचालन लायन सोमरत्न आर्य ने किया । अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रांत 3233 जी 1 की पूर्व प्रांतपाल लायन रश्मि गुप्ता ने कहा कि लायन सदस्यों को श्रीकृष्ण की तरह कर्मयोगी बनना चाहिए । लायंस के ध्येय पीड़ित मानव की सेवा को करते रहे, साथ ही अपनी संस्कार की भावना जगाते रहे । बिना संस्कार के सेवा अधूरी है । मुख्य वक्ता उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने प्रांत की कार्य योजना की जानकारी सदन को दी । विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने कार्यक्रम मीमांसा की व्याख्या करते हुए चिंतन पर जोर दिया । लायन सतीश बंसल ने मुख्य अतिथि के जीवन का परिचय दिया । संभागीय अध्यक्ष द्वारा सभी क्लब्स एवं सदस्यो को उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के अनुरूप पुरस्कार प्रदान किए गए । साथ ही अधिक संख्या, श्रेष्ठ फोटो प्रदर्शनी, श्रेष्ठ सजावट के लिए भी पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर लायन प्रदीप बंसल, लायन राकेश गौड , लायन अनूप गौड द्वारा संपादित संभागीय स्मारिका मीमांसा का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया । धन्यवाद क्लब सचिव लायन राकेश वर्मा ने दिया ।
इस अवसर पर लायन किरण बिहानी, लायन सी पी विजय, लायन अशोक नुवाल, लायन एस एन न्याति, लायन प्रमोद विजय, लायन अनिल आसवानी, लायन प्रभु ठारानी सहित अन्य क्लब से पधारे लायन सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ