अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिंधी समाज के आराध्यदेव श्री झूलेलाल साहब के अवतरण दिवस चेटीचण्ड के अवसर पर पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वाधान में मनाए जाने वाले चार दिवसीय चेटीचंड मेले का शुभारंभ शुक्रवार को वरुण सागर पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी और संत महात्माओं द्वारा धर्म ध्वजा का दरिया पूजन अखा के साथ करके शाम 4 बजे सैकड़ो महिला पुरुषों के साथ वाहनों पर सवार होकर सनातन धर्म ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
शोभायात्रा वरुण सागर से प्रारंभ होकर टेलीफोन एक्सचेंज, संत कंवरराम कॉलोनी, रामनगर, पंचोली चौराहा, रीजनल कॉलेज तिराहा, वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे मानसरोवर रोड माधव नगर, प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, साध पुरसुनाराम दरबार, आनंदपुर साहब दरबार, झूलेलाल मंदिर, गांधीगृह, जनता कॉलोनी, केशव नगर, संतोषी माता मंदिर, आनंद नगर, कृष्णगंज, बजरंगगढ़, फव्वारा सर्कल, गंज होते हुए दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम पहुंचकर शहनाई ढोल के साथ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नाचते गाते समारोह पूर्वक ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण कर आरती की गई। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ