अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विजयवर्गीय महिला मंडल का फाग उत्सव बापूनगर स्थित विजयवर्गीय धर्मशाला मे मण्डल अध्यक्ष बेला दिनेश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
महिला संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज की समस्त महिलाओं ने उमंग और उत्साहपूर्वक भाग लिया । महिलाओं ने फाग गीत, नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी । प्रियंका एवं नीलम ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर अदभुत प्रदर्शन द्वारा सभी को आकर्षित किया। सभी महिलाओं ने गुलाबजल एवं इत्र मिश्रित फूलों की होली खेलकर कार्यक्रम का आनन्द लिया। अंत में सभी ने फाल्गुनी गीत पर सामूहिक नृत्य किया । आभार अमिता गांधी ने व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ