अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 के द्वारा शनिवार को शाम 5:30 बजे वैशालीनगर स्थित क्रेजिटेल रेस्टोरेंट में होली स्नेह मिलन समारोह संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि आमजन मे लायंस छवि निर्माण एवं लायंस में भ्रातृत्व भावना को लेकर पूरे संभाग का होली मिलन समारोह मनाया जाएगा ।
इस अवसर पर लायंस क्लब वेस्ट, पृथ्वीराज, शौर्य, अजमेर, सिटी, आस्था, उमंग के लायन सदस्य भाग लेंगे । इस अवसर पर भजनगायक भावेश भटनागर गिटार पर मधुर संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगे । साथ ही होली हाऊजी, मनोरंजक गेम्स, टाइटल देना, फूलों की होली, फूल मस्ती डांस जैसे कार्यक्रम होंगे ।
0 टिप्पणियाँ