Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्द सेवा दल ने 51 प्रतिभाशाली महिलाओं का किया सम्मान

हिन्द सेवा दल ने 51 प्रतिभाशाली महिलाओं का किया सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। 
हिन्द सेवा दल एवं लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सूचना केन्द्र सभागार में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालीं 51 प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित  किया गया । 

प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि अब तक संस्था के पास अजमेर, जयपुर, जोधपुर, भीलवाडा से तीन सौ से अधिक महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से चयन कर 51  महिलाओं को महारानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायक अनिता भदेल, राजस्थान देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, विशिष्ट अतिथि कला चौहान, मीना शर्मा थी । कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाओ ने भाग लिया ।  इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें उभरती  प्रतिभाओं ने अपनी शैली से दर्शकों का मन मोह लिया । मंच संचालन तरुणा जांगिड़ एवं नीलम सचदेवा ने किया । 

इस अवसर पर आर के महावर, सोमरत्न आर्य, राजेंद्र गांधी, निक्की जैन, अमित टंडन, रूपा बहन, दक्ष महावर सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ