Ticker

6/recent/ticker-posts

महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न

महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र अजमेर और अन्य संस्थाओं द्वारा वैशालीनगर अजमेर स्थित एक होटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के सचिव विजय जैन पांड्या ने बताया कि इस शिविर मे नारायणा अस्पताल जयपुर के  न्युरोलोजिस्ट डॉ वैभव कुमार माथुर व यूरो गायनेकोलॉजीस्ट डॉ इंदिरा सरीन ने सहभागिता करी ।

अजयमैरू  सचिव विजय पांड्या व चैयरमेन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि न्युरोलोजिकल समस्या पर डॉ वैभव माथुर ने विस्तृत में प्रकाश डाला। उन्होने अपने उद्बोधन में बताया कि हमे हमारे शरीर के छोटे मोटे विकारों को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। माइग्रेन क्या है व इसे कैसे पहचाना जा सकता है के बारे ने बताया। स्लीप एपनीया (खर्राटे लेना) को लोग बिमारी नहीं मानते है, पर डॉक्टर साहब ने बताया कि यह एक घातक बिमारी है, इसके लिये स्लीप स्टडी करवानी चाहिये। विटामिन बी 12 की कमी के नुकसान बताये। अक्सर लोग बिना डॉक्टर की सलाह के दवा ले लेते है के नुकसान बताये।

महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु के सरक्षक अशोक छाजेड़ व संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया इस अवसर यूरो गायनेकोलॉजी की डॉ इंदिरा सरीन ने अपने उद्बोधन में औरतों के गर्भाशय व यूरोलॉजी संबंधित बीमारीयो के बारे में विस्तृत से चर्चा करी। उन्होंने बताया कि यूरो गायनेकोलॉजी एक नया विषय है, जिसके बारे में कई महिलाओं को ना तो जानकारी होती हैं और अपनी न्यूरोलॉजी सम्बंधित समस्या शर्म के कारण पुरुष यूरोलॉजिस्ट को बता भी नहीं पाती हैं। डॉ सरीन ने कई सुझाव दिए कि किस प्रकार महिलाएं बीमारियों से बच सकती है। उन्होंने कहा कि किसी को अपना पेशाब ज्यादा देर तक रोकना नहीं चाहिए, इससे शरीर में बैक्टीरिया फैलने का खतरा बढ़ जाता हैं। इस प्रकार उन्होंने कई ऐसे सुझाव दिए जिससे बीमारी से बचा जा सकता हैं।

दोनो ही चिकित्सको ने अपने उद्बोधन के बाद परिचर्चा में उपस्थित श्रोताओं के सवालो का जवाब दिया व उचित चिकित्सकीय सलाह भी दी।

नारायणा अस्पताल के चिकित्सको द्वारा महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली, सचिव विजय जैन पांड्या, भगवंत यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ बी के अंबस्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एस के झा, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री अशोक जैन छाजेड़, मंत्री श्री विपिन जैन, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा रेखा मेहता, मंत्री भावना जैन, श्री दिगंबर जैन महासमिति अध्यक्ष अतुल पाटनी महा मंत्री कमल गंगवाल, श्री दिगंबर जैन महासमिति के संजय कुमार जैन महिला मंडल अध्यक्षा मधु पाटनी, मंत्री सरला जैन, श्री दिगंबर जैन महासमिति रेणु पाटनी,मंत्री भावना बाकलीवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के चेयरमैन गजेंद्र पंचोली, सचिव विजय जैन पांड्या व अन्य उपरोक्त संस्थाओं के पदाधिकारियों ने नारायणा अस्पताल के डॉ वैभव माथुर, डॉ इंदिरा सरीन मार्केटिंग मैनेजर विभोर गुप्ता को धन्यवाद देकर दुपट्टा ओड़ा कर सम्मान किया।

स्वास्थ्य शिविर मे विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारीयो विशेष रूप से महावीर इंटरनेशनल पद्मावती की सचिव निकिता पंचोली, सुमन गर्ग, फेबुलस इवेंट्स व ट्रेवल्स की निदेशिका गुंजन माथुर, भगवंत युनिवर्सिटी के  डिजीटल मार्केटिंग मैनेजर नितीन शर्मा, डॉ संजय चौधरी, डॉ सोमेश भांबी, पूजा अग्रवाल, आर के वर्मा, सुखदेव, मनीष डेनियल, सिद्धार्थ एंड्रूज, लायंस क्लब प्रथ्वीराज के लॉयन राजेंद्र गांधी, लॉयन आभा गांधी, संजय जैन, वैशाली नगर सेक्टर 3 विकास समिति के चार्टर सदस्य गोविन्द वर्मा व अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने इस स्वास्थ्य शिविर में सहभागिता करी।

अंत में नारायणा अस्पताल के मार्केटिंग मैनेजर विभोर गुप्ता ने अस्पताल की ओर से और महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली ने सबका आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ