Ticker

6/recent/ticker-posts

गुजराती महामण्डल ट्रस्ट कार्यकारिणी का हुआ गठन

गुजराती महामण्डल ट्रस्ट कार्यकारिणी का हुआ गठन

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री गुजराती महामण्डल ट्रस्ट की कार्यकारिणी का गठन हुआ। पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चुनाव निर्विरोध किया गया। ट्रस्ट के सचिव राजेश भाई अम्बानी ने बताया कि महामण्डल के ट्रस्टी के.एल. शर्मा, चन्द्रकान्त भाई पटेल, रमेश भाई सोनी, कमलेश भाई गांधी तथा मुकेश भाई पटेल होंगे। इसी प्रकार महामण्डल कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री नितिन कुमार मेहता होंगे। सुरेन्द भाई मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्षश्री पुरूषोतम भाई पटेल उपाध्यक्ष, राजेश भाई अम्बानी सचिव, मनोज भाई मणीआर सहसचिव, अतुल भाई मेहता कोषाध्यक्ष तथा कुलदीप व्यास, श्यामजी भाई पटेल, दीपक चावड़ा, अनिल पटेल, गिरीश सोनेजी, विमल पटेल एवं जयन्त मणिआर सदस्य निर्वाचित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ