Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं ने पूजी गणगौर

महिलाओं ने पूजी गणगौर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
गणगौर पर्व सोमवार को परंपरा, उत्साह और श्रद्धा से मनाया गया । इस अवसर पर विशेषकर सुहागिन एवं कुंवारी कन्याएं अमर सुहागदात्री गणगौर माता व ईसरजी की पूजा-अर्चना की । चैत्र शुक्ला तृतीया के दिन मनाए जाने वाले इस त्यौहार को राजस्थान में विशेष उत्साह से मनाया जाता है। इस अवसर पर गाजे बाजे के साथ जैलें भी निकाली गई । मान्यता है कि सीता माता ने भगवान श्री रामजी तथा रूकमणीजी ने भगवान श्री कृष्ण जी को वर के रूप में पाने के लिए गौरी माता की पूजा की थी। इसीलिए गणगौर पर होली की राख में पानी मिलाकर बनाई गई सोलह देवियों की पूजा होती है। गणगौर के दिन सभी देवियों का विसर्जन होता है। इस दिन कई महिलाएं गणगौर का उद्यापन भी करेंगी। उद्यापन में 18 सुहागिनों को भोजन कराकर उन्हें सुहाग सामग्री भेंट की जाती है।

महिलाओं ने मेहंदी रचाई, सोलह श्रृंगार किया ।  मेहंदी रचाकर सोलह श्रृंगार कर रेशमी साड़ियां और बेस धारण किए। ईसरजी व गणगौर माता की प्रतिमाओं के लिए खासतौर पर पोशाक बनाई गई। घरों में खास व्यंजन बने। जिन युवतियों की सगाई हो चुकी है या इस साल शादी हुई है, उनके लिए आज का दिन विशेष रहा। इनके ससुराल से सिंजारा आया। सागरविहार कॉलोनी में भी महिलाओं ने गणगौर एवं ईसरजी की पूजा की । कॉलोनी में महिला मंडल द्वारा कलशयात्रा निकाली गई । ईसर-गणगौर की पूजाकर गीत गाए तथा एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किए। गणगौर आधारित हाउजी भी खिलाई गई । 

इस अवसर पर लीला अग्रवाल, आभा गांधी, कौशल्या बंसल, नगीना चतुर्वेदी, अनिता राठी, वीणा बंसल, अनिता गार्गिया, भाव्या गांधी, प्रियंका शर्मा, संगीता गांधी, शकुंतला सहित क्षेत्र की महिलाएं मौजूद थी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ