Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया फगुण चंड उत्सव, झूलेलाल कैलेंडर 2025 का किया विमोचन

झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया फगुण चंड उत्सव, झूलेलाल कैलेंडर 2025 का किया विमोचन

झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया फगुण चंड उत्सव, झूलेलाल कैलेंडर 2025 का किया विमोचन

विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान सरकार वासुदेव देवनानी का किया अभिनंदन

झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया फगुण चंड उत्सव, झूलेलाल कैलेंडर 2025 का किया विमोचन

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में आज फागुन चण्ड उत्सव धूमधाम से मनाया गया यह जानकारी देते हुए पूज्य लालसाहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया इस अवसर पर शाम 5 बजे बहराणा साहब की स्थापना 6 बजे प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में बहन सीमा पमनानी, कमला हरपलानी,विद्या तेजवानी, योगिताआसना नी, नीतू कलवानी,किरण तीर्थनी, सीमा लालवानी सहित झूलेलाल मंडली द्वारा झूलेलाल स्तुति, झूलेलाल चालिहा का पाठ,भजन कीर्तन व पंजड़े की प्रस्तुति हुई। 


विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का किया अभिनंदन




विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों से अजमेर में वर्षों से चले आ रहे गुलामी के प्रतीकों को हटाने और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए फॉयसागर का नाम बदलवाकर वरुण सागर किए जाने पर सिन्धी समाज हर्ष का माहौल देखा गया। झूलेलाल धाम में पूज्य लालसाहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी की अध्यक्षता में समस्त ट्रस्टी सेवाधारी व समाज जन द्वारा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का हार्दिक आभार अभिनंदन कार्यक्रम हुआ।


झूलेलाल कैलेंडर 2025 का किया विमोचन 

झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया फगुण चंड उत्सव, झूलेलाल कैलेंडर 2025 का किया विमोचन

इसके पश्चात मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी वह गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में झूलेलाल कैलेंडर 2025 का विमोचन करने के बाद पंज महाज्योत प्रज्वलित कर झूलेलाल की आरती पल्लव के बाद ढोल शहनाई की धुन पर छेज व डांडिया का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद आम भंडारे की प्रसादी शुरू की गई। जिसके बाद पंज महाज्योत का विसर्जन मंदिर परिसर में स्थित बालम्बों साहिब (कुआं) में किया गया। 


झूलेलाल धाम में धूमधाम से मनाया फगुण चंड उत्सव, झूलेलाल कैलेंडर 2025 का किया विमोचन

इस अवसर इस अवसर पर ट्रस्ट के हीरालाल कलवानी, ताराचंद लालवानी, मनोज पमनानी, राजकुमार हरिरामानी, पार्षद दीपेंद्र लालवानी, रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी, अशोक तीर्थणी, दीपक निहालानी, हरीश नानकानी, पारस लौंगानी, माधव बच्चानी, विजय कुमार हंसराजानी, नीतेश भाटिया, पदम भगतानी, दयाल सजवानी, मोहन तुलस्यानी, मोटूमल, जयप्रकाश सोनी, किशन छबलानी, कुमार लालवानी, उत्तम फुलवानी, हरीश भाटिया आदि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ