Ticker

6/recent/ticker-posts

भोलेश्वर मंदिर मे तुलसी पौधे का बांटे

भोलेश्वर मंदिर मे तुलसी पौधे का बांटे

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
भोलेश्वर मंदिर सेवा ट्रस्ट भोलेश्वर चौक जनता कॉलोनी वैशाली नगर में आज दिनांक 10 मार्च को  मंदिर के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी तथा प्रेम प्रकाश आश्रम के ट्रस्टी श्री गोवर्धनदास मोतियानी के सानिध्य मे एकादशी एवं फाग उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया l 

प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर भोलेश्वर मंदिर में पं शंकरलाल दाधीच द्वारा तुलसी माता की पूजा अर्चना कराकर 251 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया इस अवसर पर राजेंद्र लालवानी,कमला मोतियानी, अशोक मोतियानी, मोती तेजवानी, भावना तेजवानी, अनिल आडवाणी, चन्द्र नोतानी, हरीश हिंगोरानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, जय प्रकाश मंघाणी, प्रेम भाटिया आदि सेवाधारी उपस्थित थे, उसके बाद शुभद्दा मंदबुद्धि विद्यालय स्कूल कोटड़ा में बच्चों को फ्रूट व नाश्ता वितरित किया गया l 

मुख्य सेवादार ओम प्रकाश हीरानंदानी ने बताया की शाम को अशोक सोनी एंड पार्टी द्वारा भजनों एवं कीर्तनों का प्रोग्राम भोलेश्वर मंदिर में आयोजित किया गया उसके बाद फूलों से होली खेल फाग उत्सव मनाया गया एवं प्रसादी का वितरण किया गया l 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ