मेडिकल कॉलेज के डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में हुआ जिला स्तरीय आयोजन
जिले के किसानों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
गुरुवार को गरीब एवं अंत्योदय सम्मेलन का होगा आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान दिवस समारोह के दूसरे दिन जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का आयोजन मेडिकल कॉलेज के डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में किया गया। इस मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण
कार्यक्रम के दौरान बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्राी श्री भजनलाल शर्मा ने 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपये अनुदान की स्वीकृति राशि का डीबीटी हस्तांतरण एवं किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के मेले का शुभारंभ किया। साथ ही पॉली हाउस, सौर पंप, कृषि उपकरण, प्याज भंडारण, मधुमक्खी पालन इत्यादि हेतु 12 योजनाएं, बैल से खेती प्रोत्साहित करने हेतु योजना, किसान सम्मान निधि की राशि में 1000 रुपए की वृद्धि, मंगला पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या दोगुनी, पशुधन स्वास्थ्य हेतु निःशुल्क औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 तथा मुख्यमंत्राी थार सीमा क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के दिशा निर्देश भी जारी किए।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि कृषि क्षेत्रा के विकास और किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए यह सम्मेलन मील का पत्थर साबित होगा। सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। सरकार किसानों पर समस्त योजनाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों के अन्तर्गत किसान सम्मेलन के माध्यम से जिले के किसानों को लाभान्वित किया गया।
जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इन योजनाओं से किसानों को उनकी कृषि लागत कम करने और उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी। अध्यक्ष श्री रमेश सोनी ने बताया कि सरकार किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इनका लाभ पात्रा किसानों को लेना चाहिए। नगर निगम के उपमहापौर श्री नीरज जैन ने बताया कि कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में और अधिक योजनाओं को लागू कर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जाएगी।
जिले के किसानों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी एवं आत्मा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक स्वीकृतियां वितरित की गई। डूमाडा के छगन लाल को तारबन्दी, डूमाडा के श्री सुखपाल को कृषि यंत्रा रोटावेटर, तबीजी के श्री राज सिंह को स्थाई वर्मी कम्पोस्ट ईकाई, मगरा के श्री उमा को जैविक खेती तकनीक, बुधवाड़ा के श्री अरूण कुमार को फव्वारा सयंत्रा, फलोदा सिलोरा के श्री करण सिंह को शेडनेट हाऊस, मोरडी की श्रीमती भूरी देवी को कम लागत प्याज भण्डारण, मकरेड़ा के सुनील को ड्रीप सिंचाई संयंत्रा एवं नाहरपुरा के श्री हेम सिंह को मिनीस्प्रीकंलर संयंत्रा के लिए प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रामनेर की ढाणी के कुलदीप गोडियावास के किशन सिंह, भोगादीत के रामस्वरूप, प्रान्हेडा के ललित किशोर एवं कुचील के किशोर कुमार को कृषक पुरस्कार प्रदान किए गए। राशि का भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम जिले के किसानों को किया गया।
कार्यक्रम में व्यापार संघ के उपाध्यक्ष सुरेश चारभुजा, अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक संजय तनेजा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया, उद्यान विभाग के उपनिदेशक के.पी. सिंह राजावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान तथा एफपीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गुरुवार को गरीब एवं अंत्योदय सम्मेलन का होगा आयोजन
राजस्थान दिवस समारोह की कड़ी में जिला स्तरीय गरीब एवं अंत्योदय सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ