Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला संकट स्थिति समूह की बैठक आयोजित

जिला संकट स्थिति समूह की बैठक आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला संकट स्थिति समूह की बैठक 24 मार्च को जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

कारखान एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक शान्तनु सिंह  ने बताया कि जिला संकट स्थित समूह की बैठक जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक मेें जिले के समस्त एमएएच कारखानों के रसायनिक भंडारण क्षमता तथा उससे उत्पन्न खतरों पर चर्चा की गई। इन खतरों से बचने के लिए सुरक्षा उपायों, सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ स्टाफ एवं उपलब्ध मानव संसाधनों की जानकारी संबधित कारखाना प्रबंधन द्वारा प्रस्तुत की गई। बैठक के दौरान सभी एमएएच कारखाना प्रबंधकों द्वारा अपडेटेड ऑनसाईट इमरजेन्सी प्लान की वैद्यता के बारे मे सदस्यों को जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले का ऑफ साईट इमरजेंसी प्लान वर्ष 2011 में तैयार करवाया गया था। इसे अद्यतन करवाए जाने के लिए निर्देश प्रदान किए गए। जिले में कार्यरत सभी एमएएच कारखानों को निर्देशित किया गया कि वे जिले के आपदा सम्बन्धित सभी विभागों से समन्वय रखें। आपदा के समय प्रयोग में लिये जाने वाले संसाधन एवं उपकरण संबधित सूचना की जानकारी सभी संबधित विभागों के साथ साझा की जानी चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा निर्देशित किया गया कि एमएएच कारखानों के लोडिंग-अनलोडिंग ट्रक एवं वाहनों का संचालन यातायात नियमानुसार एवं सुरक्षित तरीके से किया जाए। इसके लिये संबधित कारखाने अपने ड्राइवर्स को नियमित प्रशिक्षण एवं जागरूकता प्रदान करेंगे। यह प्रशिक्षण विशेषज्ञों की देख-रेख में आयोजित होने चाहिए।

उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत सभी एमएएच कारखाना प्रबंधकों एवं संबधित विभागों में कार्यरत उच्च अधिकारियों के नाम मय मोबाईल नम्बर की सूचना की जानकारी परस्पर साझा की जाए। अति जोखिम पूर्ण कारखानों में होने वाली संभावित दुर्घटना एवं खतरों की जानकारी एवं आपात स्थिति में अपेक्षित कार्यवाही की जानकारी कारखानों के आसपास के जिम्मेदार व्यक्तियों से भी साझा की जाए। समय-समय पर मॉकड्रिल आयोजित होनी चाहिए। इसमें आमजन तथा प्रशासन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी एवं वन्दना खोरवाल अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकान्त शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ