अजमेर (अजमेर मुस्कान)। इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 8 मार्च को आयोजित होगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायाधीश व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत नीरज भारद्वाज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशिष्ट न्यायालय 138 एनआई एक्ट प्रकरण संख्या 1, 2, 3, 4 अजमेर व्यक्तिशः एवं तालुका मुख्यालयों के जिन न्यायालयों में विशिष्ट न्यायालय 138 एनआई एक्ट प्रकरण, मोटर वाहन एवं दुर्घटना दावा के प्रकरण लंबित है उनके पीठासीन अधिकारीगण के साथ वर्चुअल उपस्थित रहे।
बैठक में 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों मे अधिकाधिक नोटिस की तामील सुनिश्चित करने, पक्षकारान के मध्य प्रिकाउसंलिंग करने के निर्देश प्रदान किए गए। विशिष्ट न्यायालय 138 एन आई एक्ट प्रकरण के पीठासीन अधिकारीगण को एनआई एक्ट प्रकरणों को 2 लाख तक की राशि के समस्त प्रकरणों में विशेष रूप से ध्यान दिया जाकर अधिकाधिक चिन्हित कर उनमें नोटिसों जारी कर तामील पर विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा जारी मोटर वाहन दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्लेम संबधित जारी नई गाइडलाइन के अनुसार अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।
बैठक में विशिष्ट न्यायालय एनआई एक्ट प्रकरण सं. 3 न्यायाधीश नवीन मीणा, विशिष्ट न्यायालय एनआई एक्ट प्रकरण सं. 4 न्यायाधीश विजेन्द्र कुमार मीणा एवं अधिवक्ता सुहोत्र शर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ