जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची में शुद्धिकरण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बन्धु ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए (बूथ लेवल ऎजण्ट) प्रथम की नियुक्ति करते हुए इसकी सूचना जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाए।
राजनैतिक दल के संबंधित पदाधिकारी बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करते हुए उनकी सूचना ईआरओ के माध्यम से भिजवाएंगे। यह सूचना निर्वाचन विभाग को प्रेषित की जाएगी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची शुद्धिकरण, मतदान प्रतिशत में सुधार, मतदाता सूची में लिंगानुपात और मतदाता पहचान पत्र जनसंख्या अनुपात में सुधार के लिए भी चर्चा की गई। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए सुझाव और उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी, दिशा-निर्देश से अवगत कराया। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे मतदाता सूची को अद्यतन करते हुए तर््ुाटि रहित बनाने में सहयोग करें। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित नहीं रहे। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न सुझाव देते हुए अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर भाजपा के उपाध्यक्ष जयकिशन पारवानी, महेंद्र सिंह रावत, महामंत्री किशन सिंह रावत, इंडियन नेशनल कॉग्रेस के महासचिव बिपिन बेसिल, प्रवक्ता कमल वर्मा, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ. एच.एन. नन्दनी, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हुकमराज, जोन प्रभारी ओम प्रकाश, प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा सिंह, आस्था, दीपशिखा सहित प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ