केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों से किशनगढ़ एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा का हुआ शुभारंभ, मार्बल एसोसिएशन यात्रियों को देगी एक हजार रूपए प्रोत्साहन राशि, हवाई सुविधा के लिए गणमान्य लोगों ने केंद्रीय मंत्री का व्यक्त किया आभार
किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान)। किशनगढ़ एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा का शनिवार को शुभारंभ हुआ। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने तिरंगा दिखाकर इस उड़ान को रवाना किया। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक बी.एल. मीणा, किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, एयरपोर्ट एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी और यात्रीगण उपस्थित रहे।
इस ऎतिहासिक उपलब्धि पर सभी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में केक काटकर और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर सेलिब्रेट किया। मार्बल एसोसिएशन द्वारा यात्रियों को एक हजार रूपए प्रति टिकट प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई। इससे यह सेवा और किफायती होगी। उपस्थित महानुभावों ने किशनगढ़ एयरपोर्ट के लगातार हो रहे विस्तार, नई फ्लाइट्स की सुविधा के लिए केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी का आभार व्यक्त किया।
हर दिन उपलब्ध रहेगी फ्लाइट सेवा
यह फ्लाइट सुबह अहमदाबाद से उड़ान भरकर 9.10 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी और 9.30 बजे किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। इससे व्यापार, पर्यटन और आम नागरिकों की यात्रा बेहद सुगम हो जाएगी। इससे अजमेर, किशनगढ़ और आसपास के क्षेत्रों को देश के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र अहमदाबाद से जोड़ने में मदद मिलेगी। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने से अजमेर के आसपास जितने भी धार्मिक स्थल है वहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी निश्चित रूप से इसका सीधा लाभ होगा।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगी नई गत
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट से अहमदाबाद की सीधी हवाई सेवा क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। हमारी सरकार हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह नई उड़ान सेवा न केवल व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए फायदेमंद होगी, बल्कि आम यात्रियों के लिए भी समय और सुविधा की दृष्टि से बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। सरकार क्षेत्रीय एयरपोट्र्स को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
0 टिप्पणियाँ