Ticker

6/recent/ticker-posts

गर्भपात, गौ हत्या एवं सनातन संस्कृति पर गोष्ठी सम्पन्न

गर्भपात, गौ हत्या एवं सनातन संस्कृति पर गोष्ठी सम्पन्न

मलाड (मुम्बई)।
अखिल भारतीय संस्था गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति एवं मलाड स्थित अल्टामोंटे के आपणों राजस्थान परिवार के संयुक्त तत्वावधान में गर्भपात, भ्रूण हत्या जैसे पाशविक कृत्य और इससे उत्पन्न दुष्परिणामों से सामाजिक पतन व राष्ट्रीय संकट पर मार्मिक चर्चा हुई l गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की जिलाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ हुई । संस्था की राष्ट्रीय मंत्री सरिता सरावगी (रायपुर )ने संस्था का परिचय देते हुए बताया  कि यह संस्था पिछले 29 वर्षों से ब्रह्मलीन संत स्वामी रामसुखदास महाराज की प्रेरणा से पूरे भारतवर्ष में बड़े-बड़े सम्मेलन, सेमिनार एवं जन जागरण हेतु रेलियो के आयोजन के साथ सद्साहित्य वितरण कर भ्रूण हत्या विरोधी अभियान चला रही हैl

यह संस्था रजिस्टर्ड स्वयं सेवी संस्था होते हुए भी इसमें धन संग्रह ,चंदा या कोई सहायता नहीं ली जाती हैl

राष्ट्रीय महासचिव श्याम सुंदर मंत्री, कुचामन सिटी ने पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से नव पीढ़ी में संस्कारों के क्षय से उत्पन्न संकट पर विस्तार से चर्चा करते हुए संयुक्त परिवार की महिमा और नव पीढ़ी को पुरातन परंपराओं की वैज्ञानिकता के बारे में बताया साथ ही *बेटी को समय पर ब्याहो और बहू को पढ़ाओ* की मातृशक्ति को सीख दी । यह अपना लेने से संस्कार निर्माण का बहुत बड़ा कार्य हो जायेगा । इसके साथ ही स्कूलों में मातृ पितृ चरण वंदन के कार्यक्रम कराना भी संस्कार निर्माण का माईल स्टोन है ।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर तिवारी, बीकानेर ने देश-विदेश के अनुभव प्रमाणिक तथ्यों के साथ बताएं । जिन-जिन राष्ट्रों ने गर्भपात को जनसंख्या नियंत्रण का माध्यम बनाया है l वे राष्ट्र आज भारत सहित सभी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं l  गर्भपात महा पाप है और  इस कृत्य से माता की पवित्र कोख में जीवित गर्भस्थ शिशु की हत्या की जाती है और यह उस शिशु के संवैधानिक अधिकारों का घोर  हनन है । इस अवसर पर अमेरिका में बनी मूक चीख डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन एवं डिंपल सरावगी की अगवानी में बेटी बचाओ पर रचना, उर्वि, अंजू अग्रवाल, प्रीति, हीना आदि ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की l

गोष्ठी में विजय बगड़िया, हर्ष सरावगी, डॉक्टर श्याम अग्रवाल, सुनील शरण शास्त्री ,कमल पोद्दार, कृष्ण कुमार अडूकिया, देवकीनंदन जिंदल, संस्था के मुम्बई प्रभारी रमेश काबरा, महेन्द्र सरावगी, हरीश इनाणी की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम संचालन ज्योत्सना चौधरी ने किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ