Ticker

6/recent/ticker-posts

जीव दया के तहत गौ सेवा

जीव दया के तहत गौ सेवा

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब अजमेर सिटी के सदस्यों द्वारा आज लोहागल स्थित नगरनिगम द्वारा संचालित कांजी हाउस गोशाला मे गायों को हरी एवं ताजा सब्जियां खिलाई गई। डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम जीव दया के तहत क्लब सदस्यों के सहयोग से गौ सेवा की गई । इस पुनीत कार्य में क्लब अध्यक्ष लायन ओ एस माथुर, लायन एस एन नुवाल, लायन सम्पत कोठारी, लायन हरीश बंसल सहित अन्य मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ